धारा 144 के बीच किया कुरान-रामायण का पाठ

Uncategorized प्रदेश

प्रदेश भर के महाविद्यालयों में पदस्थ अतिथि विद्वान अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर राजधानी भोपाल के यादगार ऐ शाहजानी पार्क में पिछले 10 दिनों से तेज सर्दी के मौसम में अनशन पर बैठे हुए हैं और शासन प्रशासन इनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।
अतिथि विद्वान महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी है। वही इन महिलाओं का कहना है कि वह पिछले 10 दिनों से यहां बैठे हुए हैं और अब खान-पान के लिए भी मोहताज हो गए हैं। वहीं 150 अतिथि विद्वान मुंडन भी करा चुके हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी अतिथि विद्वान हैं जिन्होंने पिछले 10 दिनों से कुछ भी नहीं खाया है। इनमें महिला और दिव्यांग पुरुष भी शामिल है। अतिथि विद्वान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की सद्बुद्धि के लिए हवन पूजन कर रहे हैं। ये आप वीडियो में देख सकते हैं एक और रामायण का पाठ हो रहा है तो वहीं दूसरी और मुस्लिम समुदाय महिलाएं और पुरुष कुरान शरीफ की आयत पढ़कर धारा 144 के बीच भी प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रयत्न कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *