प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर बीएड के छात्रों का प्रदर्शन

Uncategorized प्रदेश

इंदौर में रीगल तिराहे पर टैगोर कॉलेज के बीएड स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की। बीएड स्टूडेंट्स की मांग है कि वहां के सभी छात्रों का ट्रांसफर दूसरे कॉलेज में किया जाए। टैगोर कॉलेज बंद किया जाए और कॉलेज के डायरेक्टर संजय पारीक पर कार्रवाई की जाए।
व्ीओ-इंदौर शहर के टैगोर कॉलेज के बीएड छात्रों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीएड कॉलेज के छात्रों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर के रीगल तिराहे पर गांधी प्रतिमा के सामने जमकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इसी कॉलेज के छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी में जनसुनवाई के दौरान कॉलेज के विरुद्ध कई मामलों में शिकायत की गई थी। वही शिकायतों का निराकरण नहीं होने के चलते कॉलेज के छात्र अजय मिश्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास भी किया गया था। इस पूरे मामले में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज छात्रों ने आज जमकर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *