लूट की वारदात करने वाले सुनार समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized प्रदेश

इंदौर में चैन, लेडीज पर्स और मोबाइल लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। वहीं वारदात को अंजाम देकर भाग रहे तीन बदमाशों को कनाडिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक सोना-चांदी खरीदने वाले सुनार को भी पुलिस गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास लूट का सामान बरामद किया है।
इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र से महिला का पर्स छीन कर फरार हुए बाइक सवार दो बदमाशों की पुलिस में शिकायत की थी। षिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस को चेकिंग में सूचना मिली कि जिस लाल रंग की अपाचे गाड़ी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था, वह क्षेत्र में बिना नंबर की घूमती देखी गई है। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम पीयूष जैन और उदय बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दो लूट की वारदात का खुलासा किया है। वहीं महिला से भी पर्स छिनने की वारदात करना कबूल ली है। पुलिस ने आरोपियों के साथ एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है, जो चोरी के सोने-चांदी का सामान खरीदने का काम करता था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *