इंदौर~ इंदौर शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।सर्वप्रथम शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुखजीत सिंह चड्ढा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पश्चात देश में भाईचारा, एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा कि दुर्गा के नाम से जाने जानेवाली श्रीमती इंदिरा गांधी ने जब पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश की स्थापना की और दुनिया को बता दिया कि हम किसी से कम नहीं।इंदिरा जी की जयंती पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी की ओर से संयुक्त सचिव जौहर मानपुरवाला ने इंदिरा गांधी जी के चरणों में नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।श्रद्धा सुमन सभा में पंडित कृपा शंकर शुक्ला,अरविंद बागड़ी,अर्चना जायसवाल,अनिल यादव, रमेश घाटे,नीलाभ शुक्ला,श्याम अग्रवाल,विवेक खंडेलवाल, घनश्याम जोशी,रमेश साहू,शंकर दास,राजीव तंवर, सुधा भंडारी,प्रीति राठौर,गिरीश जोशी,सुनील वर्मा,विकाश जोशी,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिला मिमरोट सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।संचालन विवेक खंडेलवाल ने किया।आभार जिला सेवादल अध्यक्ष राकेश सिलावट ने किया।अंत में शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चड्ढा ने एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…