इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के स्काईलाइन में हो रहे फैशन शो को हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने बंद करा दिया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अश्लीलता के प्रदर्शन पर आपत्ति लेते हुए आयोजन बंद कराया है।बता दें कि स्काई लाइन एलिगेंट परिधान नाम से फैशन शो का आयोजन किया गया था। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने अनुमति की शर्तों के उल्लंघन पर आयोजनकर्ताओं पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आयोजनकर्ता दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। स्काईलाइन रिजॉर्ट में आयोजित फैशन शो के दौरान मुस्लिम युवक भी पकड़ाया है। मुस्लिम युवक के पकड़ाए जाने पर इवेंट शो की आयोजक महिला ने युवक की पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है।
हिंगोट युद्ध को लेकर तैयारी पूरी: कल दो दलों के योद्धा होंगे आमने-सामने, अग्निबाणों से करेंगे वार, जानें क्या है इस सदियों पुरानी परंपरा की मान्यता
देपालपुर(इंदौर)। मध्यप्रदेश के इंदौर से 60 किलोमीटर दूर गौतमपुरा नगर अपनी हिंगोट की सदियों पुरानी परंपरा के लिए पूरे विश्व मे जाना जाता है, जो की दीपावली के एक दिन बाद…