सीएम बोले-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन श्री महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे

उज्जैन मध्यप्रदेश

अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो रहा है। इसको लेकर पूरे देश में उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कहा कि श्री महाकाल मंदिर उज्जैन से 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन प्रसंग पर 5 लाख लड्डू भेजे जायेंगे।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विभिन्न स्तर पर तैयारी चल रही है। उज्जैन के उन्हेल रोड पर ग्राम सोंडग में 51 किलो की बड़ी अगरबत्ती बनाई जा रही है। इस अगरबत्ती को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अंगारेश्वर मंदिर में प्रज्वलित किया जाएगा। इसका निर्माण काय के गोबर, गाय के घी, चंदन, गूगल फूलों व अन्य सुगंधित पदाथों के प्रयोग से महिला कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।

भोपाल में युवा भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को खास बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। युवाओं ने राम नाम वाले दीपक बना रहे हैं। इन दीपक को 22 जनवरी को घर घर राम के नाम का दीपक जलाने के लिए वितरित किया जाएगा। मंदिरों में पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *