बागी भाजपा नेता के समर्थन में दो सौ पार्टी कार्यकर्ताओं के इस्तीफे; कहा- 1980 जैसा हाल कर देंगे

बुरहानपुर: देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। वहीं, दक्खन का दरवाजा कहे जाने वाले बुरहानपुर में इस बार मुकाबला सबसे ज्यादा रोचक देखने को मिल रहा है। यहां के चतुष्कोणीय मुकाबले में कांग्रेस से अल्पसंख्यक टिकट की मांग को लेकर बागी हुए नेताओं के एक दल ने एआइएमआइएम पार्टी से टिकट लेकर अल्पसंख्यक प्रत्याशी उतारा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसी बीच शुक्रवार को हर्षवर्धन चौहान के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के करीब दो सौ कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देते हुए बुरहानपुर जिला अध्यक्ष को सौंपा। इस दौरान हर्षवर्धन चौहान ने अपने चुनाव चिन्ह ट्रक का एक सांकेतिक रूप भी जिला अध्यक्ष को सौंपा। हर्षवर्धन का कहना है कि उनके समर्थन में आगे अभी और कार्यकर्ताओं के इस्तीफों की झड़ी लगने वाली है।

बुरहानपुर जिले की चारों विधानसभा में से इस बार सबसे रोचक मुकाबला बुरहानपुर के शहरी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। यहां से कांग्रेस और भाजपा दोनों ही के बागी मैदान में हैं। इस वजह से दोनों ही दलों को खासा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान के समर्थन में लगभग 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुरहानपुर जिला अध्यक्ष को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष से मिलने पहुंचे हर्षवर्धन चौहान ने भी उन्हें मिले चुनाव चिन्ह ट्रक का एक सांकेतिक रूप जिला अध्यक्ष को सौंपा।

हर्षवर्धन ने जिला अध्यक्ष को चेताया कि अभी यह तो शुरुआत है और वे पार्टी में 1980 के वर्ष जैसी स्थितियां बना देंगे। इस तरह आगे लगातार कार्यकर्ताओं के इस्तीफे आते रहेंगे। हालांकि बुरहानपुर जिला अध्यक्ष ने इसको लेकर कार्यकर्ताओं की भावनाओं को प्रदेश कार्यालय तक पहुंचाने की भी बात की।

‘पार्टी के काम करने की है अपनी पद्धति’
इधर, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा कि आप सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और आजीवन रहने वाले हैं। आपकी जो भावना है जो इस्तीफों में लिखी है, वह मैंने पढ़ी है। आपकी भावनाओं को प्रदेश में नेतृत्व तक पहुंचा दिया है। आज भी जो इस्तीफे आए हैं उन्हें हम प्रदेश कार्यालय तक भेजेंगे। इस पर निर्णय प्रदेश कार्यालय ही करता है। पार्टी के प्रति आपकी निष्ठा है, लेकिन पार्टी का काम करने की अपनी पद्धति और तरीका है। कई बार पार्टी का जो निर्णय होता है वह आप लोगों को पसंद नहीं आता है। ऐसे में आपकी भावनाओं से प्रदेश के नेताओं को अवगत करा दिया जाएगा।

‘पार्टी में घुसकर बैठे हैं छल-कपट वाले नेता’
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा दिए जा रहे इस्तीफों को लेकर हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि अब इस्तीफों की तो झड़ी लगेगी। आगे स्थिति हम जो बनाएंगे वह 1980 के जैसी होगी। जब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था। बुरहानपुर से यह जो छल-कपट वाले नेता जो हमारी पार्टी में घुसकर बैठे हैं। इनको बाहर करके हम पुनः साफ सुथरी छवि वाली पार्टी बनाएंगे। आज बहुत सारे लोगों ने इस्तीफा दिया है और आगे अभी बहुत सारे लोग और इस्तीफा देने वाले हैं। अभी तो पदाधिकारियों के इस्तीफे आए हैं और कार्यकर्ताओं की अगर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे आने लगेंगे तो वह बहुत बड़ी तादाद में होंगे। अभी जिला अध्यक्ष ने भी हमसे कहा है कि वह हमारे पत्रों को पढ़कर हमारी भावनाओं को समझ पा रहे हैं। मैं जिला अध्यक्ष और जिले के तमाम पदाधिकारियों से पूछना चाहता हूं कि वह अपने दिल पर हाथ रखकर कह दें कि जो टिकट दिया है, वह सही दिया है तो मैं मान जाऊंगा।

  • सम्बंधित खबरे

    मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी

    भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…

    ‘भाई जलेबी की फैक्ट्री बना रहा था, हरियाणा की जनता ने नुक्ती बांट दी…’, कैलाश विजयवर्गीय ने ‘मीठे’ से किया राहुल पर तीखा प्रहार

    इंदौर। हरियाणा में बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्ज़ा कर ऐतिहासिक हैट्रिक हासिल कर ली। इस पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की अनोखे अंदाज में चुटकी ली है।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!