रीवा। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है. वीडियो में सांसद ने भ्रष्टाचार की अजब गजब परिभाषा गढ़ी है. उन्होंने भरी सभा में कहा कि सरपंचों द्वारा किए गए 15 लाख रुपए तक के भ्रष्टाचार पर उन्हें माफ कर देना चाहिए, क्योंकि इससे ज्यादा खर्चा तो उनका चुनाव में हो जाता है. जब जनार्दन मिश्रा ऐसा कह रहे थे, लोग खूब ठहाके लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर सरपंच 15 लाख रुपए तक का करप्शन करता है तो उसकी शिकायत मत करना. 7 लाख रुपए तो वो चुनाव जीतने में लगा देता है. फिर अगला चुनाव लड़ने में भी 7 लाख रुपए लगेंगे. महंगाई के 1 लाख और लगा लो. इस तरह 15 लाख अगर वो खाता है, तो इसमें गलत कुछ भी नहीं है.
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…