गुना के भीषण सड़क हादसे में मारे गए 13 लोगों में से एक RSS के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख भी, BJP प्रमुख ने जताया शोक

Uncategorized गुना

मध्य प्रदेश के गुना में हुए सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के एक नेता की भी मौत हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संघ नेता की मौत पर दुख जताया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा कि ‘गुना में हुए बस हादसे में आरोन खंड संघ चालक और गुना जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख मनोहरलाल शर्मा के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकमय परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें.’

बता दें बुधवार (27 दिसंबर) की शाम गुना से आरोन के लिए निकली बस साढ़े आठ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बस और डंपर की आमने सामने भिंड़त हुई, जिससे बस पलट गई और उसमें आग लग गई. बस में लगी आग की वजह से 12 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए. साथ ही डंपर ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. आगजनी के बाद दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. इस हादसे में संघ के नेता की भी मौत की सूचना मिली है.

जनप्रतिनिधियों ने जताया दुख
इस हादसे के बाद जनप्रतिनिधियों ने ट्वीट कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आदि नेताओं ने ट्वीट कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा है.’

दिग्विजय सिंह ने की कार्रवाई की मांग
वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘गुना से आरोन जाने वाली बस में दुखद घटना होने का समाचार मिला है. अभी तक 13 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 15 लोग बुरी तरह जल गए हैं. ऐसी जानकारी मिली है यह बस बिना परमिट के बिना फिटनेस के चल रही थी. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *