कल दूसरे चरण की होगी वोटिंग, जानें- राज्य के VIP कहां करेंगे मतदान?

Uncategorized छत्तीसगढ़ रायपुर

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 17 नवंबर को किया जाएगा. पहले चरण में 90 सीटों में से 20 सीटों पर मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. अब 70 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. इस चरण में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी  सीएम टीएस सिंह देव समेत कई मंत्री मतदान करेंगे. 

सीएम भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग सांसद विजय बघेल, बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे का संबंध दुर्ग जिले से है. ये सभी वीआईपी 17 नवंबर को मतदान करेंगे. सीएम भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ दुर्ग जिले के कुरूदडीह गांव में करीब 11:00 बजे से 12:00 के बीच वोट डालने आएंगे. इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा से बीजेपी से चुनाव लड़ रहे दुर्ग सांसद विजय बघेल सेक्टर 5 के बीएसपी स्कूल में सुबह 8:00 बजे से 8:30 के बीच अपने परिवार के साथ वोट डालने जाएंगे. 

गृहमंत्री यहां से डालेंगे वोट
इसके अलावा दुर्ग जिला में रहने वाले गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने परिवार के साथ फव्वारा गांव में सुबह 10:00 बजे से 11:00 के बीच वोट डालने जाएंगे. वहीं बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे दुर्ग जिला के गुरु नानक प्राथमिक शाला भवन में सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच मतदान करने जाएंगी. बालोद जिला में रहने वाली महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया डोंडीलोहारा के बूथ क्रमांक 77 में सुबह 8:00 बजे मतदान करने जाएंगी.

जानिए छत्तीसगढ़ के कौन से मंत्री कहां वोट करेंगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत सक्ति जिला के सारागांव बिसाहूदास महंत स्कूल में मतदान करेंगे. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर जिला के बाबूपारा में अपना वोट डालेंगे. मंत्री रविंद्र चौबे बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के महुआभाटा में मतदान करने जाएंगे. वहीं मंत्री शिव कुमार डहरिया आरंग के वार्ड क्रमांक 13 नेताजी चौक में वोट डालने जाएंगे. मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर के मतदान क्रमांक 195 रेस्ट हाउस पारा में वोट डालने जाएंगे. मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ जिला के खरसिया नंदेली में वोट करेंगे. मंत्री गुरु रुद्र कुमार रायपुर जिला के लोधी पारा में वोट डालेंगे. इसके अलावा मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरबा जिले के रामसागर पारा गवर्नमेंट स्कूल में वोट डालने जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *