भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (24 सितंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम इस मैदान पर कंगारूओं के खिलाफ छह साल बाद किसी वनडे मैच उतरेगी। पिछली बार 2017 में उसने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया की नजर दूसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।
इस साल भारत इंदौर में दूसरी बार कोई वनडे खेलेगा। जनवरी में उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने 2006 में पहली बार इंदौर में वनडे खेला था। तब उसने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक टीम इंडिया यहां छह वनडे खेली है। इस दौरान सभी मैच जीतने में सफल हुई है।
विश्व कप की तैयारी कर रही भारतीय टीम
केएल राहुल अपनी कप्तानी में टीम को सीरीज जिताने उतरेंगे। तीसरा वनडे राजकोट में खेला जाना है। उस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो जाएगी। पांच अक्तूबर से होने वाले विश्व कप से पहले भारत इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। वह बेंच पर बैठे सभी खिलाड़ियों को मौका दे रही है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर एक बजे होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मुकाबला भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा। वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच ऑनलाइन आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देख सकते हैं। एप और वेबसाइट पर आप फ्री में सीरीज के मैच देख सकेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।