पिछले सप्ताह बारिश ने 61 सालों का रिकार्ड तोड़ा और फिर धूप निकल आई, लेकिन अब मालवा निमाड़ में फिर अरब सागर का सिस्टम सक्रिय हो गया है और अगले दो-तीन दिनों तक शहर में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। अरब सागर में बना निम्न दबाव का क्षेत्र 23 सितंबर से फिर मालवा निमाड़ में पानी बरसाने की तैयारी में है। 23 से 26 सितंबर तक मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है, हालांकि निम्न दबाव का क्षेत्र होने की वजह से बारिश तेज नहीं होगी।
बीते दो दिन से शहर में मौसम फिर बदल गया। बादलों ने डेरा डाल रखा है और सूरज भी कभी कभी दर्शन दे रहा है, हालांकि शहरवासी उमस से परेशान है। दिन के अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई है। दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था।
मौसम में यह बदलाव अरब सागर में सक्रिय हुए दूसरे सिस्टम के कारण है। मौसम विभाग का कहना है कि रिमझिम बारिश और बूंदाबांदी इस दौरान हो सकती है। वैसे इंदौर में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। अब तक 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इंदौर में 35 से 40 इंच होती है। अगस्त माह में सिर्फ तीन इंच बारिश हुई थी, इस वजह से किसानों को फसलों की चिंता सताने लगी थी, लेकिन सितंबर माह में हुई बारिश ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया। दो तीन दिन फिर बारिश का दौर जारी रहने के बाद बााारिश का मौसम विदा हो जाएगा।