कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, खुलेंगे 45 नए दीनदयाल रसोई केंद्र

भोपाल

भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में हुई। इसमें कई अहम प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। चुनावी साल में प्रदेश में गरीबों को पांच रुपए में भर पेट भोजन उपलब्ध कराने नए 45 नए दीनदयाल रसोई केंद्र खोलने को स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में पूर्व में स्थापित 100 दीनदयाल रसोई केंद्रों के अतिरिक्त अलग-अलग नगरीय निकायों में 45 रसोई केंद्र खोलने की स्वीकृति दी गई। इसमें 25 रसोई केंद्र चलित होंगे। यह रसोई केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और छिंदवाड़ा सहित अन्य शहरों में खोले जाएंगे। प्रत्येक केंद्र खोलने के लिए सरकार 25 लाख रुपए प्रति केंद्र देंगी।

इन प्रस्ताव को भी दी स्वीकृति
बिजली विभाग के लाइनमैन को जोखिम भत्त एक हजार दिया जाएगा।
ग्वालियर अस्पताल में 972 नए पदों की स्वीकृति दी गई है।
पन्ना जिले के दो सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई।
राजस्व न्यायालयों केक कंप्यूटरीकरण के लिए अगले साल पांच सालों के लिए 7 हजार रोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *