लाड़ली बहना योजना के आवेदनों की प्रविष्टि आज से पोर्टल और मोबाइल एप पर

Uncategorized भोपाल

भोपाल । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 का क्रियान्वयन अंतर्गत जिले के ग्रमीण क्षेत्रों में ग्रामवार एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार कैम्प लगाये जाकर महिला आवेदिकाओं के आवेदन फॉर्म की ऑनलाइन प्रविष्टि योजना के तहत निर्मित वेब पोर्टल एवं मोबाईल ऐप (ऐन्ड्राइड) पर 25 मार्च से 30 अप्रैल 2023 तक किए जाएगे। जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले कैम्प का माइक्रोप्लान तैयार कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि वेब पोर्टल एवं मोबाईल ऐप ऐन्ड्राइड का निर्माण, संचालन एवं संधारण मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन एमपीएसइडीसी द्वारा किया जा रहा है। योजना अंतर्गत कैम्प प्रभारियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रविष्टि हेतु निर्मित वेब पोर्टल का डोमेन lbadmin.mp.gov.in है तथा ऐन्ड्राइड मोबाईल ऐप CM Ladli Bahna (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpgov.laadli_behna) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस पर समग्र लॉगिन आईडी का उपयोग कर लॉगिन किया जा सकता है।
वेव पोर्टल एवं मोबाईल ऐप के द्वारा कैम्प प्रभारियों के माध्यम से योजना अंतर्गत समस्त संभावित पात्र आवेदिकाओं के आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टि जिले के माइक्रोप्लान अनुसार 25 मार्च से 30 अप्रैल 2023 के मध्य की जाएगी। MPSDC द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर किसी भी समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *