विशेष जनसुनवाई शिविर में 282 दिव्यांगों ने कराया पंजीयन

Uncategorized प्रदेश

इन्दौर । कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव के मार्गदर्शन में विशेष जनसुनवाई आज कलेक्ट्रोरेट में आयोजित हुई। यह जनसुनवाई ‍विशेषकर दिव्यांगजन के लिये आयोजित की गई है। जनसुनवाई में कुल 282 दिव्यांगजन के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपस्थित हुए। जनसुनवाई में अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मानसिक दिव्यांगजन से ग्रसित व्यक्तियों के द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये। अपर कलेक्टर(विकास) श्रीमती नेहा मीना ने विशेष जनसुनवाई में पूरे समय उपस्थित रहकर दिव्यांगजन की समस्याओं को सुना। 
जनसुनवाई में दिव्यांगजन के लिये मेडिकल बोर्ड की व्यवस्थ की गई। मेडिकल बोर्ड द्वारा 45 दिव्यांगजनों के नि:शक्तता प्रमाणपत्र जारी किये गय। बुद्धि लब्धि परीक्षा से 28 बच्चों का क्लीनिकल सॉइकोलॉजिस्ट द्वारा किया गया। 32 श्रवणबाधित व्यक्तियों का ऑडियोमेट्री टेस्ट किया गया। विशेष जनसुनवाई में ऐसे दिव्यांग, जिन्हे कृत्रिम अंग सहायक उपकरणों की आवश्यकता थी, उन्हें हाथो-हाथ उपकरण वितरित किये गये। विशेष जनसुनवाई में 19 व्हीलचेयर, 10 ट्रायसाइकल, 15 हियरिंग एड, 02 स्मार्ट केन, 02 ट्रेटापोट तथा 02 वार्किंग स्टिक इस प्रकार कुल 48 व्यक्तियों को उपकरण वितरित किये गये।
विशेष जनसुनवाई में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन जैसे प्रकरण में दर्ज हुए। नवीन पेंशन प्राप्त करने हेतु 25 दिव्यांगजन के द्वारा आवेदन दिया गया। 12 ऐसे दिव्यांगजन उपस्थित हुए, जिनकों पूर्व में पेंशन मिलती थी, किन्तु वर्तमान में बंद हो गई थी, नगर निगम के अधिकारियों द्वारा स्पर्श पोर्टल पर सर्च कर उन्हें अवगत कराया गया कि आगामी माह में पेंशन खाते में जमा हो जायेगी।
एडिप योजना के तहत जिले  में दिव्यांगजन को बैटरीयुक्त गाड़ी प्रदाय की गई। उक्त वाहन में बैटरी की खराबी, वायरिंग की खराबी, अन्य समस्या होने से उनकी समस्याओं को दूर करने के लिये एलिम्को के माध्यम से सर्विसिंग कैम्प लगाया गया। कैम्प में 06 दिव्यांगजनों के वाहन की रिपेयरिंग की जाकर उनकी समस्या को दूर किया गया।
आयोजित जनसुनवाई में जिला  व्यापार उद्योग केन्द्र के स्टॉल पर रोजगार स्वरोजगार का पंजीयन किया गया। रोजगार हेतु 22 आवेदन प्राप्त हुए। स्वरोजगार हेतु 07 आवेदन प्राप्त हुए। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विशेष जनसुनवाई में दिव्यांगजन के लिये शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र तथा सामाजिक न्याय विभाग की स्वैच्छिक संस्थाओं के द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया। समाज कार्य महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा वालियंटर के रूप में सक्रिय रूप में सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तिर्की ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *