राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश के साथ बेईमानी है: विष्णु दत्त शर्मा

राजनीति

भोपाल ।मुंह बंद रखकर कान खुले रखना कांग्रेस का चरित्र रहा है, लेकिन राहुल गांधी को उनके कानों तक पहुंच रहे उन सवालों का जवाब देना चाहिए, जो मध्य प्रदेश की जनता उनसे पूछ रही है। कांग्रेस पार्टी की देश तोड़ने में क्या भूमिका रही है, यह सब जानते हैं। इसके बावजूद राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा नाम दिया है, यह देश के साथ बेईमानी है, जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश है। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने पर कही। विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि देश के विभाजन के बाद नेहरू जी ने कश्मीर में धारा 370 लगाकर देश की अखंडता पर सवालिया निशान लगा दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाया जा सका है। राहुल गांधी को मध्य प्रदेश की जनता को यह बताना चाहिए कि वे ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे” के नारे लगाने वालों का समर्थन करने जेएनयू गए थे या नहीं? हमारे बहादुर सैनिकों की बर्बर हत्या करने वालों को सबक सिखाने के लिए जब हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की, तो आपने सुबूत मांगकर देश के सैनिकों के शौर्य को अपमानित किया था या नहीं? आपकी यात्रा की व्यवस्था संभाल रहे दिग्विजय सिंह ने इंस्पेक्टर मोहनचंद्र शर्मा के बलिदान पर सवाल उठाए थे या नहीं? वे मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी के घर शोक व्यक्त करने गए थे या नहीं? विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी से मध्य प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि आपने 2018 के विधानसभा चुनाव के समय युवाओं से रोजगार और किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था या नहीं? प्रदेश में 15 महीनों तक आपकी सरकार रही, लेकिन आपने इनमें से कौन सा वादा पूरा किया? भाजपा ही नहीं मप्र का हर नागरिक यह बात जानना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *