एसबीआई 406 करोड़ बकाया वसूलने छह एनपीए खाते बेचेगा

व्यापार

नई दिल्ली। देश के प्रमुख ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) करीब 406 करोड़ रुपए के बकाया की वसूली को छह गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) खातों की संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) को बेचने की योजना बना रहा है। एसबीआई जिन खातों को बेच सकता है उनमें पटना बक्तियारपुर टोलवे (230.66 करोड़ रुपए का बकाया), स्टीलको गुजरात लिमिटेड (68.31 करोड़ रुपए), जीओएल ऑफशोर ‎लिमिटेड (50.75 करोड़ रुपए), आंध्रा फेरो अलॉयज (26.73 करोड़ रुपए ), गुरु आशीष टैक्सफैब (17.07 करोड़ रुपए) और जेनिक्स ऑटोमेशंस प्राइवेट ‎लिमिटेड (12.23 करोड़ रुपए का बकाया) शामिल हैं। एसबीआई की ओर से इन संपत्तियों की बिक्री के लिए निकाले गए नोटिस में कहा गया है कि नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप हम इन खातों को एआरसी, बैंक, एनबीएफसीश् एफआई को बिक्री के लिए रख रहे हैं। पटना बक्तियारपुर टोलवे के खाते की ई-नीलामी 23 फरवरी को होगी। जीओएल ऑफशोर की नीलामी 21 फरवरी को, जेनिक्स ऑटोमेशंस और गुरु आशीर्ष टेक्सफैब की नीलामी 15 फरवरी को, स्टीलको गुजरात और आंध्रा फेरो अलॉयज की नीलामी चार मार्च को की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *