इंदौर : मेडिकल स्टोर से गलत दवाई दी ,एसएसपी की बेटी की तबियत बिगड़ी, संचालक से पूछताछ

Uncategorized प्रदेश स्वास्थ्य

इंदौर। मेडिकल स्टोर से गलत दवा देने से इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र की बेटी की तबियत बिगड़ने की बात सामने आई है।

बताते हैं कि एसएसपी की बेटी के लिए गीता भवन स्थित सरोज मेडिकल स्टोर से दवाई मंगवाई गई थी।

दवाई के पर्चे में क्रोमोफिन नामक दवाई लिखी थी, लापरवाही से वहां मौजूद संचालक क्रोमोफिन के स्थान पर क्रोमोफिन प्लस दे दी। उसे पीने के बाद उनकी बेटी की तबीयत और खराब हुई और उसे लूज मोशन लग गए। मामले की खाद्य एवं औषधि विभाग जांच कर रहे है।

बताते है कि प्रारम्भिक तौर पर यह बात सामने आई है कि जिसके नाम पर मेडिकल का लाईसेंस है उसका नाम कमल मालवीय है जबकि अंकित मुंदड़ा नामक युवक मेडिकल स्टोर चला रहा था और अंकित ने ही दवाई दी थी। इस मामले में छानबीन व पूछताछ जारी है।

IMG-20190906-WA0008
IMG-20190906-WA0008

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *