कोरोना का कहर : मुंबई-गोवा कार्डेलिया क्रूज पर फंसे 2000 यात्री

Uncategorized देश

पणजी| कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज जहाज ‘कार्डेलिया’ पर सवार करीब 2,000 लोग उस समय मुसीबत में फंस गए, जब जहाज के चालक दल का एक सदस्य को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। लग्जरी क्रूज जहाज ‘कार्डेलिया’ पर सवार लगभग 2,000 यात्रियों को एहतियात के तौर पर गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट से दूर जहाज पर ही रखा गया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज जहाज ‘कार्डेलिया’ पर सवार करीब 2,000 यात्रियों को गोवा के मोरमुगाओ बंदरगाह पर ही रखा गया है।

उन्होंने कहा, “सभी यात्रियों का परीक्षण किया जाना जरूरी है और उसके बाद ही उन्हें (जमीन पर उतरने की) अनुमति दी जाएगी।”

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का अलग-अलग ग्रुप में पास के एक निजी अस्पताल में परीक्षण कराया जा रहा है।

राज्य कोविड के मामलों में वृद्धि का सामना कर रहा है, जहां साप्ताहिक संक्रमण दर औसतन 5 प्रतिशत से अधिक आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *