मैं सरकार के सामने हाथ नहीं जोड़ूंगा सीधे कोर्ट जाऊंगा : वरुण गांधी

Uncategorized राजनीति

नई दिल्ली । किसान आंदोलन और किसानों के मसले पर अक्सर मुखर रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लिया है। वरुण गांधी ने किसानों के मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि खरीद केंद्रों में पूरी तरह खुले में ‘व्यापक भ्रष्टाचार’ है और किसानों को बिचौलियों से अपने अनाज बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने मंडी कर्मचारियों को भी हिदायत दी है कि अगर किसानों के साथ अत्याचार हुआ तो वह सीधे कोर्ट जाएंगे और सबको गिरफ्तार करवाएंगे। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी की भी मांग की। बता दें कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संघों की मांगों में से यह एक मांग है। उन्होंने कहा कि जब तक एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं दी जाती, तब तक किसानों का ‘मंडियों’ (कृषि उपज के लिए बाजार) में शोषण जारी रहेगा। वरुण गांधी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बरेली की एक मंडी में एक सरकारी अधिकारी से बात करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया।
वीडियो में वरुण गांधी कहते हैं, ‘आप अच्छी तरह जानते हैं कि कुछ दिन पहले एक किसान ने अपनी धान की फसल में खुद आग लगा दी थी। पीलीभीत में भी ऐसा हुआ और 17 जिलों में ऐसा हो चुका है कि किसान खुद अपनी धान में आग लगा रहा है। यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए राष्ट्र और दुनिया में शर्म का विषय बन चुका है। आप इस समय अच्छी तरह जानते हैं कि किसान कितना कष्ट में हैं। महंगाई का सामना एक इंसान के रूप में आप भी कर रहे हैं। आप देख रहे हैं कि फर्टिलाइजर्स की कमी है राष्ट्र में। आप देख रहे हैं कि किस तरीके से प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ है किसान, अभी-अभी। उत्तराखंड से पानी छोड़ा गया, यहां बाढ़ आई- बारिश आई। वह आगे कहते हैं, ‘आप लोग हर काम में झूठा कारण ढूंढते हो, कभी कहते हो नमी है, कभी कहते हो टूटन है, कभी आप कहते हो कि कालापन है और आप उसे रिजेक्ट करते हो। वैसे ही किसान इस समय मरने के कगार पर है, और वो क्या करता है फिर.. आप उसे भेजते हो अपने मित्रों के पास जो बाहर खड़े रहते हैं। ये सब आपके राइस मिलर्स, सब बिचौलिया जितने लोग हैं, उन्हीं को 11-12 सौ में बेचते हैं और वहीं आपके पास आकर 1940 में बेच रहे हैं। सब नेक्सस पूरे देश में दिख रहा है। आप क्यों बद्दुआ लेना चाहते हैं करोड़ों लोगों की, जो वैसे ही टूटे हुए लोग हैं। आगे मंडी कर्मचारियों को चेतावनी भरे लहजे में वरुण कहेत हैं, ‘मैं आप लोगों को इस समय चेताने आया हूं कि मेरा एक प्रतिनिधि हर मुख्य क्रय केंद्र में आज के बाद रहेगा और जो रिकार्ड करेगा हर चीज को। ये साक्ष्य इकट्ठा करेंगे और अगर पता चला कि यहां कोई भ्रष्टाचार है, ढिलाई है या क्रूरता है किसानों के प्रति तो मैं सरकार के सामने हाथ नहीं जोडूंगा, मैं सीधे कोर्ट जाऊंगा और आप सबको गिरफ्तार करवाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *