रोजगार मेला का आयोजन

Uncategorized प्रदेश

इंदौर के अभय प्रशाल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा पहुंचे, संस्था सार्थक द्वारा इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इंदौर की संस्था सार्थक द्वारा, रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इंदौर के अभय प्रशाल में आयोजित, इस कार्यक्रम में देश के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और विनय सहस्त्रबुद्धे, इंदौर की महापौर मालिनी गौड़, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी सहित इंदौर की कई बड़ी हस्तियां और उद्योगपति मौजूद रहे। इस रोजगार मेले की शुरुआत इन तमाम हस्तियों की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि, हर मां बाप का सपना होता है कि, उसके बच्चों को रोजगार मिले और यह सपना संस्था सार्थक पूरा कर रही है। उन्होंने सीमा पर तैनात सैनिकों का उदाहरण देते हुए कहा कि, यदि रोजगार किसी व्यक्ति को मिलता है तो वह रोटी से बढ़कर राष्ट्र की सेवा करता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि, रोजगार मेला जीवन की दिशा तय करने का आयोजन है। उन्होंने कहा कि, भारत में रोजगार की समस्या नहीं है, बल्कि रोजगार के लिए सक्षम युवाओं को बनाने की समस्या है। रोजगार में लेकर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस रोजगार मेले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, यह प्रयास रोजगार देने वाले और रोजगार पाने वालों के बीच सेतु का कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। उसी तरह से उन्होंने स्टार्टअप इंडिया की भी शुरुआत की है। और यही कारण है की उद्योगों को अपने कार्य में दक्ष व्यक्ति मिल रहे हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय में भी आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि, किसी भी कार्य की शुरुआत अच्छी सोच के साथ होती है तो ईश्वर उसके अच्छे परिणाम मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *