शास्त्रों की बात
मेष: सितारा दोपहर तक ढीला, मौसम के एक्सपोइयर से अपने आपको बचाकर रखें, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
वृष: आम सितारा कमजोर मन अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा, कोई भी फैसला लेने या किसी प्रोग्राम को फाइनल करने में मुश्किल होगी।
मिथुन: सितारा दोपहर तक कमजोर, दुश्मन आप पर हावी होने तथा परेशान करने के लिए काफी सरगर्म रहेंगे, मगर बाद में समय बेहतर बनेगा।
कर्क: दोपहर तक कारोबारी प्लानिंग में किसी न किसी बाधा मुश्किल के जागने का डर, मगर बाद में कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट न देगी।
सिंह: सितारा दोपहर तक जायदादी तथा अदालती कामों के लिए परेशानी पैदा करने वाला, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे, कामयाबी मिलेगी।
कन्या: दोपहर तक कामकाजी साथी आपकी टांग खिंचते रह सकते हैं, मगर बाद में उनकी कोई खास पेश न चलेगी, विजय श्री साथ देगी।
तुला: सितारा दोपहर तक आर्थिक तंगी रखने तथा किसी कामकाजी काम को बिगाड़ने वाला, मगर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी।
वृश्चिक: दोपहर तक मन तथा सोच पर नैगेटिविटी हावी रह सकती है मगर बाद में कामकाजी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी।
धन: सितारा दोपहर तक कामों को बिगाड़ने तथा विपरीत हालात रखने वाला मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे, सफलता बढ़ेगी।
मकर: सितारा दोपहर तक कामकाजी दशा बेहतर रखने तथा कारोबारी लाभ देने वाला, मगर बाद में सहसा किसी पंगे के उभरने का खतरा रहेगा।
कुम्भ: सितारा दोपहर तक सरकारी कामों को अपसैट रखने तथा अफसरों के रुख को सख्त बनाने वाला, मगर बाद में अर्थ दशा बेहतर बनेगी।
मीन: सितारा दोपहर तक कमजोर, धार्मिक कामों में जी न लगेगा मगर बाद में किसी सरकारी काम में आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होने की आशा।
मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र
हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…