दिल का दौरा पड़ने के असल कारण कहीं ये तो नहीं ?

Uncategorized स्वास्थ्य

प्रत्येक दिन न जाने कितने ही लोग दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु को प्राप्त हो जाते है |ताजा खबरों के मुताबिक पिछले दिनों ही एक मंत्री और एक मशहूर फिल्मी महिला कलाकार का दिल का दौरा पड़ने की वजह से दुःखद मौत हो गई |

इस संबंध में इंटरनल मेडिसिन जर्नल में छपे रिसर्च में बताए गए कारणों को जानना बहुत आवश्यक है ,कहीं दिल का दौरा पड़ने के असल कारण ये तो नहीं-

सिडनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और हार्ट स्पेशलिस्ट ने कहा कि हमारे निष्कर्ष पहले की सुझावों की पुष्टि करते हैं कि सांस संबंधी इंफेक्शंस दिल के दौरे का जोखिम बढ़ाने का ही काम करते हैं

उन्होंने कहा, ‘सांस संबंधी इंफेक्शन दिल के दौरे का खतरा क्यों बढ़ाते हैं, इसके संभावित कारण में खून का थक्का जमने की प्रवृत्ति, सूजन और रक्त वाहिकाओं को विषाक्त पदार्थ से नुकसान और खून के बहाव में बहुत बदलाव शामिल है.’

इसके अलावा जो लोग मध्यम ऊपरी श्वसन नलिका में इंफेक्शन के लक्षणों जैसे कि जुकाम, फैरेगिंटिस, राहिनिटिस और सिनुसिटिस से पीड़ित हैं उनमें दिल का दौरा पड़ने का खतरा तकरीबन 13 गुना होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *