मुंबई में 5 मंजिला इमारत का बड़ा हिस्सा गिरा, अंदर फंसे 40 लोगों को सही सलामत रेस्क्यू किया गया

Uncategorized देश

मुंबई में शुक्रवार सुबह बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा अचानक धराशायी हो गया है। दुर्घटना के दौरान इमारत में तकरीबन 40 से ज्यादा लोग मौजूद थे। सभी लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। अच्छी बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बिल्डिंग किस कारण से गिरी है, इसकी भी जांच की जाएगी।

इमारत में रिपेयर का काम था जारी

म्हाडा की यह इमारत 40 से 45 साल पुरानी है और इसके अंदरुनी हिस्सों में मरम्मत की जरूरत है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब इमारत में रिपेयरिंग का काम चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, इमारत के तीसरी और चौथी मंजिल के स्लैब्स गिरा है। बरसात को देखते हुए BMC कई इमारतों को रिपेयर करवा रही है।

मलाड में भी हुआ था ऐसा ही हादसा

इससे पहले 11 जून को भी मुंबई के मलाड में एक बिल्डिंग गिर गई थी। इस हादसे में 12 लोगों की जान चली गई थी। मृतकों में 8 नाबालिग भी शामिल थे. जबकि 18 लोगों को घटनास्थल से रेस्क्यू किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *