सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर नवजोत सिद्धू के बाद सुखपाल खैहरा ने भी विवादित बयान दिया है। चंडीगढ़ में दिए एक बयान में पंजाबी एकता पार्टी प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा है कि ताली एक हाथ से नहीं बजती है। उन्होंने जम्मू में तैनात सेना व सीआरपीएफ जवानों पर बलात्कार करने जैसे जघन्य आरोप लगाए है।
खैहरा ने कहा कि भारी तादाद में सेना व अर्द्ध सैनिक बलों को लगाया गया है जो वहां के लोगों पर कई तरह के जुल्म करते है। उन्होंने कहा कि जवान वहां मानव अधिकारों का उल्लंघन कर रहे है। 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी विवादित बयान देकर पुलवामा शहीदों का मजाक उड़ाया था। आज सुखपाल खैहरा ने बयान जारी कर पुलवामा शहीदों का अपमान किया है। खैहरा ने कहा कि सेना पर पंजाब में पहले भी फर्जी मुठभेड़ाें में नौजवानों को मारने का आरोप लगता रहा है।