दिसंबर तक पूरी आबादी को लग जाएगी वैक्सीन : ICMI

Uncategorized देश

आईसीएमआई के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने आज (मंगलवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जुलाई के मध्य या अगस्त तक प्रतिदिन 1 करोड़ टीका होंगे।’ डॉ. भार्गव ने दावा किया कि दिसंबर तक देश की पूरी आबादी को ववैक्सीन लग जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड लगाने के शेड्यूल में बदलाव नहीं हुआ है। यह सिर्फ दो डोज लगेगी। पहली खुराक के 12 सप्ताह बाद दूसरी डोज लगेगी।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक देश में 21.6 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में 15.48 करोड़, हेल्थकेयर को 1.67 करोड़ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2.42 करोड़, 18-44 आयु वर्ग को 2.03 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। अग्रवाल ने कहा, ‘पिछले 24 घंटे में देश में पॉजिटिविटी रेट 6.62% दर्ज की गई है।’ देश में 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां संक्रमित रेट में लगातार कमी हो रही है।

उन्होंने कहा कि 16-22 फरवरी के बीच प्रतिदिन देश में 7.7 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे थे। अब हम लगभग 20 लाख टेस्ट रोजाना हो रहे हैं। अब तक कुल 34.67 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। संयुक्त सचिव ने कहा, ’29 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां प्रतिदिन 5000 से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 28 अप्रैल से 4 मई के बीच देश में 531 ऐसे जिले थे। जहां हर दिन 100 से अधिक मामले सामने आ रहे थे। ऐसे जिले अब 295 रह गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *