अमिताभ बच्चन के द्वारा दान की गई राशि 2 करोड़ लौटाने की मांग

Uncategorized मनोरंजन

गुरुद्वारे से अपील- इनसे 1 रुपये भी ना लें

मुंबई। देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच तमाम सिलेब्रिटीज लोगों की मदद को आगे आए हैं। सोनू सूद, सलमान खान से गुरमीत चौधरी तक, तमाम ऐसे बड़े नाम हैं जो जरूरतमंदों के लिए ‘फरिश्‍ते’ से कम नहीं हैं। बीते दिनों बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में कोरोना वायरस से निपटने शुरू किए गए श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर के लिए दो करोड़ रुपये दान दिए थे। अब इसे लेकर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिंदर सिंह ने उनकी आलोचना की है।

सिंह ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और उसके अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा से दान को तत्काल वापस करने की मांग की है। सिंह ने कहा, ‘ऐसा जानकारी में आया है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी को कोविड की सेवाओं के लिए 2 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। तीसरे गुरु के समय बादशाह अकबर भी बहुत सी जागीरे और गांव देना चाहता था लेकिन तीसरे गुरु ने इसे स्वीकार नहीं किया क्योंकि यह अकबर की कमाई नहीं थी।’

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने कहा, ‘यह वही अमिताभ बच्चन हैं जिन्होंने 1984 में सिख दंगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के खिलाफ दंगों को भड़काया था। अगर ऐसे व्यक्ति से दान लिया जाएगा तो यह सिख समाज के लिए श्रेयस्कर नहीं होगा और उनके मूल्यों के खिलाफ भी होगा।’

सिंह ने आगे कहा, ‘सिख समाज के पास पैसों की कमी नहीं है। हम हर घर के सामने जाकर हाथ जोड़कर पैसे मांग लेंगे, इसलिए इस प्रकार का दान तत्काल वापस कर देना चाहिए। मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि अगर कोई भी ऐसा व्यक्ति है, जिसने मानवता के विरुद्ध काम किया हो तो उससे गुरु घर एक भी रुपया ना ले।’

बता दें, इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘सिख महान हैं, सिखों की सेवा को सलाम…ये शब्द थे अमिताभ बच्चन जी के जब उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया। दिल्ली ऑक्‍सिजन के लिए जूझ रही है, अमिताभ जी ने लगभग हर रोज फोन करके मुझसे फैसिलिटी का जायजा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *