अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया विचार मंथन का आयोजन

Uncategorized प्रदेश

श्री वैष्णव प्रबंध संस्थान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बडे उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक महिलाओं को आमंत्रित कर एक विचार मंथन का आयोजन किया गया।
इस विचार मंथन में महिला प्रसूति एवं स्त्री विशेषज्ञ डॉ. दिव्या गुप्ता ने छात्राओं को चहुमुखी विकास, शिक्षा, आत्मरक्षा की बता कहीं। दिव्या गुप्ता ने अपने दमदार अंदाज में कहा कि हम अपनी बेटियों को कैंडल मार्च नहीं बल्कि सेन्डल मार्च की शिक्षा देते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने गैर सरकारी संस्था की स्थापना दिल्ली निर्भया कांड के बाद की थी। संस्था को बनाने का मकसद ये है कि सरकार के दायित्व के साथ साथ यह महिलाएं खुद आगे बढकर अपनी आत्मसुरक्षा के लिए मुस्तैद रहें और सेल्फ डिफेंस तकनीक के जरिये आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए जाते है। अभी तक करीब डेढ लाख बच्चियों को हमने खुद की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया है। संस्थान निदेशक डॉ. जॉर्ज थॉमस ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *