कनफेडरेशन इंडियन इंडस्ट्री के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए सीएम

Uncategorized देश प्रदेश

मुख्यमंत्री कमलनाथ आज इंदौर में कनफेडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री के 125 वें वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इस अधिवेशन की थीम “बिजनेस एंड बियोन्ड” थी। उन्होंने कहा कि सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट की अवधारणा वर्तमान समय में सही साबित नहीं होती बल्कि आज की जरूरत रिवाइवल ऑफ द वीकेस्ट है।
कमलनाथ ने कि दुनिया हर पांच-दस साल में परिवर्तित हो रही है। भारत भी बदल रहा है एवं लोगों की आवश्यकताएं परिवर्तित हो रहीं हैं। सीआईआई को यह प्रयास करना चाहिए कि वह लोगों की बदलती हुई आवश्यकताओं के अनुसार एक मोटीवेटिंग इंडस्ट्री के रूप में कार्य कर सके। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए यह परम आवश्यक है कि यहां के उद्योगपति, बिजनेसमैन, स्टार्टअप उद्यमी अपने एटीट्यूड अर्थात रवैये में भी परिवर्तन लाएं, जिससे मध्यप्रदेश की न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में एक अच्छे इन्वेस्टमेंट जोन की छवि उभर कर आए। इससे क्षेत्र के औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *