मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया आशा कॉन्फेक्शनरी का अवलोकन

Uncategorized प्रदेश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज सांवेर रोड स्थित आशा कॉन्फेक्शनरी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता और उद्यमियों के सहयोग से प्रदेश में औद्योगिक क्रांति लाना है। यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि हमारे प्रदेश में वन संसाधन, खनिज संसाधन और मानव संसाधन पर्याप्त है। इसलिये यहां पर सभी राज्यों के उद्योगपति उद्योग लगाने के लिये उत्सुक रहते हैं। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि उद्योग के लिए जमीन, कच्चा माल, उद्यमी और पूंजी के अलावा इच्छाशक्ति की सख्त जरूरत होती है। इच्छाशक्ति से ही कोई भी व्यक्ति सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है। प्रदेश में विशेषकर इंदौर और पीथमपुर में उद्यमियों ने रोजगार, वाणिज्य और उद्योग की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। उद्योग लगाना तो आसान है मगर यातायात और विपणन उद्योगों के लिये सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि आशा कॉन्फेक्शनरी में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जिन्हें देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ और इस उद्योग की सफलता के लिये मैं आशा दरयानी और उनके पुत्र दीपक दरयानी को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि सफल उद्यमी दीपक दरयानी हमारे बेरोजगार नौजवानों को उद्योग लगाने के लिये प्रेरित, प्रशिक्षित और मार्गदर्शित करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में गृहमंत्री बाला बच्चन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, विधायक बुरहानपुर सुरेंद्र सिंह, विधायक देपालपुर विशाल पटेल सहित अनेक उद्योगपति और आशा कॉन्फेक्शनरी के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *