ऋषि विहार रहवासी संघ समस्या लेकर पहुंचा जनसुनवाई में

Uncategorized प्रदेश

आज मंगलवार कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में इंदौर के ऋषि विहार रहवासी संघ के लोग अपनी समस्या लेकर आए। उनका कहना है कि उनके क्षेत्र में मोबाइल टावर लगने के कारण जो रेडिएशन निकल रहा है उससे रहवासी गंभीर बीमार हो रहे हैं। साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी हो रही है।
आज कैंसर डे होने के कारण एक बार फिर जनसुनवाई में सभी रहवासी टावर की समस्या को लेकर आएं उनका कहना है कि टावर लगने के पहले तक कोई शिकायत नहीं थी लेकिन टावर लगने के समय से अब तक 20 से 30 लोगों की मौत कैंसर की वजह से हो चुकी है। रहवासियों ने कहा कि कलेक्टर जनसुनवाई में इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें पहले भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायत को लेकर हर तारीख पर आते रहे हैं। लेकिन 1 तारीख को रहवासी नहीं आ पाए तो उनका केस खारिज कर उन्हें कह दिया कि हाईकोर्ट में जाए। उनका आरोप है कि आप कॉलोनी का सर्वे करेंगे तो चैक जाएंगे कि लगभग हर घर में एक कैंसर का मरीज मिल जाएगा। चूंकि आज कैंसर-डे था तो इसके लिए एक बार फिर जनसुनवाई में कार्रवाई को लेकर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *