बैडमिंटन खेलती नजर आई इंदौर डीआईजी

Uncategorized प्रदेश

इंदौर में एसएसपी से डीआईजी प्रमोट हुई रुचिवर्धन मिश्र द्वारा जहां एक और भू माफियाओं व बदमाशों पर कार्रवाई करने के बाद अमन चैन शांति के लिए भी शहर में कई समुदायो के साथ चर्चा की गई, तो वही फिटनेस के लिए चंदन नगर थाना पर अधिकारियों से अपराधिक मामलों में चर्चा के बाद थाने में बने प्ले ग्राउंड में इंदौर डीआईजी बैडमिंटन खेलती हुई नजर आई।
जी हां इंदौर डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र द्वार शहर में पुलिसिंग द्वारा भूमाफिया व बदमाशों पर सजगतापूर्ण कार्रवाई पिछले दिनों शहर में आम जनता को देखने को मिली तो वही कई ऐसे भी कार्य किए गए जो कि पुलिसिंग से ऊपर उठकर हैं। इसमें थानों में फरियादियों के बच्चों के लिए झूला घर का निर्माण और पुलिस की तनावपूर्ण वातावरण को दूर करने के लिए थानों में विशेष रूप से प्लेग्राउंड भी बनाया गया। इसमें अधिकारी से लेकर थाने में पदस्थ आरक्षक भी प्ले ग्राउंड में फिटनेस व तनाव पूर्ण कार्यशैली को दूर करने को लेकर खेलता हुआ नजर आता है। वहीं देर रात अचानक थाने के निरीक्षण पर पहुंची डीआईजी ने सभी जवानों से चर्चा की। इसमें पेंडिंग अपराध व भूमाफिया पर चल रही कार्रवाई भी शामिल थी। वही थाने में बने प्लेग्राउंड में डीआईजी द्वारा मौजूद अधिकारियों के साथ बैडमिंटन गेम खेला गया। खानों में मौजूद प्ले ग्राउंड में पुलिस सहित शहर के कई आमजन भी गेम खेलने पहुंचते हैं। यह प्ले ग्राउंड पूर्ण रूप से आम जनता के लिए भी खुला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *