कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल स्टाॅफ की तैयारी पूरी

Uncategorized प्रदेश

कोरोना वायरस को लेकर जहां देश भर में चिंता है, वही शुक्रवार को चायना से भारत आए दो मेडिकल स्टूडेंट्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानकर एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों छात्रों के खून के सेम्पल पुणे की लेब जांच के लिए रवाना कर दिए है। इसी संबंध में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना को लेकर इंदौर में विशेष तैयारी की गई है। कोरोना वायरस को लेकर लोकेश जाटव ने विशेष तैयारी की बात कही है। कलेक्टर ने बताया कि इंटरनेशनल कनेक्टिविटी हो चुकी है। इंदौर के लोग जो बाहर जाते हैं और वहां से जो भी व्यक्ति वापस आते हैं वो डिक्लेरेषन के लिए हामी भरते है तो उन्हें सैनिटाइज करेंगे। इसके अलावा एमवाय में भी एक आइसुलेषन वार्ड तैयार कर दिया गया है। वहीं प्रचार प्रसार के माध्यम और इसके रोकथाम के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहे है। कलेक्टर ने कहा कि इस वायरस को लेकर कोई पैनिक क्रिएट न हो इसलिए हमने एक एडवाईजरी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *