कल से बदल जाएंगे रसोई गैस, एटीएम, WhatsApp सहित ये छह नियम

Uncategorized देश व्यापार

हम आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण एलानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक फरवरी 2020 से ही लागू हो रहे हैं। इनमें रसोई गैस सिलिंडर के दाम, बंद हो रही एलआईसी की 23 योजनाएं,व्हाट्सएप, एटीएम कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी, आदि शामिल हैं। इन नए नियमों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में।

75 लाख स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा WhatsAppव्हाट्सएप (WhatsApp) 1 फरवरी 2020 से लाखों स्मार्टफोन पर अपना सपोर्ट बंद कर रहा है।

ऐसे में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन यूजर्स को हर हाल में 31 जनवरी 2020 तक नया स्मार्टफोन खरीदना होगा। 1 फरवरी 2020 से व्हाट्सएप एंड्रॉयड के वर्जन 2.3.7 वाले स्मार्टफोन और आईओएस 7 वाले आईफोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। कंपनी ने कहा है कि उसके इस फैसले का असर अधिक यूजर्स पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि अधिकतर यूजर्स के पास नया फोन है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एंड्रॉयड के किटकैट यानी 4.0.3 वर्जन या इससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का सपोर्ट मिलेगा, लेकिन इससे नीचे वाले वर्जन वाले स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने नोकिया सैंबियन एस60 में 30 जून 2017, ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10 में 31 दिसंबर 2017, नोकिया एस40 में 31 दिसंबर 2018 के बाद सपोर्ट बंद कर दिया है।

रसोई गैस के बदलेंगे दाम एक फरवरी को रसोई गैस सिलिंडर के दाम बदल जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैस की कीमतों में बदलाव का असर घरेलू बाजार पर होता है। हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलिंडर और हवाई तेल के दाम बदलते हैं।

जनवरी में 19 रुपये बढ़ गए थे रसोई गैस के दाम सरकार ने नए साल 2020 के पहले ही दिन रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया था। ये बढ़ोतरी गैर सब्सिडी वाले सिलिंडरों के लिए की गई थी। इसके अलावा विमान ईंधन के दामों में भी 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। ये कदम अंतरराष्ट्रीय दामों में आई तेजी की वजह से उठाया गया है।
फरवरी में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें सारे काम

714 रुपये हो गया था दाम गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो वाला सिलिंडर, जो पहले 695 रुपये में मिलता था, वह जनवरी में 714 रुपये का हो गया था। यह बढ़ोत्तरी एक जनवरी, 2020 से प्रभावी हुई। सितंबर, 2019 के बाद खाना पकाने के काम में आने वाली गैस में यह पांचवी बढ़ोतरी थी। बीते पांच महीनों में इसके दाम 139.50 रुपये तक बढ़े हैं।

बंद हो जाएंगी LIC की ये 23 योजनाएं

अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की कोई योजना लेने पर विचार कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि एलआईसी 31 जनवरी 2020 के बाद करीब दो दर्जन प्लान बंद करने जा रहा है। यानी एक फरवरी 2020 से आपको एलआईसी की ये योजनाएं मिलनी बंद हो जाएंगी। नवंबर 2019 के अंत में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ( IRDAI ) ने जीवन बीमा कंपनियों को उन लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने को कहा था जो नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं थे। इससे पहले इन कंपनियों को इन प्रोडक्ट्स को वापस लेने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 दी गई थी, जिसे 31 जनवरी तक बढ़ाया गया। साथ ही मौजूदा जीवन बीमा पॉलिसियों में बदलाव या उनके लिए दोबारा अनुमति लेने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2020 है।

एलआईसी की 23 लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स और राइडर्स बंद हो रही हैं। इनमें ये योजनाएं शामिल हैं-

  • एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान
  • एलआईसी आधार स्तंभ
  • एलआईसी आधार शिला
  • एलआईसी जीवन उमंग
  • एलआईसी जीवन शिरोमणि
  • एलआईसी बीमा श्री
  • एलआईसी माइक्रो बचत
  • एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लस (यूलिप)
  • एलआईसी प्रीमियम वेवर राइडर (राइडर)
  • एलआईसी न्यू ग्रुप सुपरएन्युएशन कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान)
  • एलआईसी न्यू ग्रुप ग्रेच्युटी कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान)
  • एलआईसी न्यू ग्रुप लीव इनकैशमेंट प्लान (ग्रुप प्लान)
  • एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
  • एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान
  • एलआईसी न्यू मनी बैक-20 साल
  • एलआईसी न्यू जीवन आनंद
  • एलआईसी अनमोल जीवन-II
  • एलआईसी लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
  • एलआईसी न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान
  • एलआईसी जीवन लक्ष्य
  • एलआईसी जीवन तरुण
  • एलआईसी जीवन लाभ प्लान
  • एलआईसी न्यू जीवन मंगल प्लान

बेकार हो जाएगा डाकघर बचत खाते का यह एटीएम कार्ड

डाक विभाग ने बचत खाताधारकों से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने और 31 जनवरी तक मौजूदा मैग्नेटिक एटीएम कार्ड को नए ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलने के लिए कहा है। मैग्नेटिक कार्ड की तुलना में ईएमवी चिप वाला कार्ड ज्यादा सुरक्षित होता है। डाक विभाग की एक अधिसूचना के मुताबिक, ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनका कार्ड ब्लॉक हो सकता है। डाक विभाग के ग्राहक अपनी घरेलू शाखा में जाकर एटीएम कार्ड बदल सकते हैं और मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं। डाक विभाग देश भर में अपने ग्राहकों को बचत बैंक खाते की सुविधा उपलब्ध कराता है। इस खाते में जमा रकम पर सालाना चार फीसदी ब्याज मिलता है और न्यूनतम 500 रुपये जमा करने पर यह खाता खुलवाया जा सकता है। इस खाते के साथ चेक और एटीएम की सुविधा भी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *