अन्नपूर्णा मंदिर का किया जा रहा जीर्णोद्धार

Uncategorized प्रदेश

इंदौर के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर का 20 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। मंदिर के जीर्णोद्धार की शुरुआत भूमि पूजन के साथ हुई, इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और सांसद शंकर लालवानी सहित बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेता भी मौजूद थे।
इंदौर के प्रसिद्ध देश के अन्नपूर्णा माता मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया है, बुधवार को मंदिर के जीर्णोद्धार का काम भूमि पूजन के साथ हुआ, इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और बीजेपी सांसद शंकर लालवानी सहित तमाम नेता और शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे। वैदिक उच्चारण के बीच किए गए भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय सिंह वर्मा ने कहा कि माता की इच्छा के अनुसार इस मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से किया जाएगा। इस मौके पर महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा कि, मंदिर के निर्माण में शहर के तमाम लोग आगे आ रहे हैं, और अगर सभी का सहयोग मिला तो अन्नपूर्णा माता का धाम ऐतिहासिक रूप लेगा। आपको बता दें की छह दशक पुराने अन्नपूर्णा माता मंदिर का 20 करोड़ से ज्यादा की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिस स्थान पर वर्तमान में यज्ञशाला बनी है, उसे हटाकर वहां से नए मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण के बाद अन्नपूर्णा, कालका माता एवं मां सरस्वती की प्रतिमाओं को विराजित करेंगे। मंदिर के बाहर 55 फीट ऊंचा हाथी गेट वैसा ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *