मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी निशाना साधा

Uncategorized प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, बीजेपी शुरू से अधर्म की राजनीति करती आई है। बीजेपी ने सिंहस्थ घोटाला किया था, इसलिए भगवान ने उन्हें सजा दी, उनकी सरकार गिर गई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, मध्य प्रदेश कांग्रेस को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल जाएगा, जिसकी आयु 45 से 50 वर्ष की होगी।
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर अपने ही अंदाज में बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। मंत्री वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने शुरू से अधर्म की राजनीति की है। बीजेपी ने गौशाला के नाम पर कत्लखाने खोलें और सिंहस्थ के नाम पर भी जमकर भ्रष्टाचार किया। वहीं उन्होंने कहा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह आरएसएस और शीर्ष नेतृत्व के दबाव में है, इसलिए बार-बार जबलपुर का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने यह भी दावा किया है कि, 15 दिनों के भीतर मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष मिल जाएगा, जिसकी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष 45 से 50 वर्ष की आयु वाला होगा। इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा था कि, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में ही नगरी निकाय के चुनाव होंगे, जबकि जीतू पटवारी के दावे के उलट सज्जन सिंह वर्मा के बयान ने एक बार फिर उन अटकलों को तेज कर दिया है जो मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के चयन को लेकर पिछले लंबे समय से चली आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *