इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने किया आईएमए कान्क्लेव का आयोजन

Uncategorized प्रदेश

इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा मैनेजमेंट के महाकुंभ का आयोजन शुरू हुआ। 2 दिन तक चलने वाले इस कांक्लेव में दुनिया के साथ देश के बिजनेस लीडर इस कॉन्क्लेव में भाग ले रहे हैं। इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा, आईएमए कांक्लेव का आयोजन किया गया है। इस मैनेजमेंट महाकुंभ में 25 से ज्यादा बिजनेस लीडर भाग ले रहे हैं। इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन आज इंदौर के अभय प्रशाल में हुआ, जिसमें प्रथम सत्र में कई बिजनेस लीडर्स में अपने विचार रखें। इस बार कॉन्क्लेव में किस तरीके से टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाए, साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस तरीके से हमें इफेक्ट कर रहा है, इस पर फोकस किया गया है। इस कॉन्क्लेव का आकर्षण का केंद्र दो मानव निर्मित रोबोट हैं जो उपस्थित व्यक्तियों के जवाब देंगे। कान्क्लेव के प्रभारी हिमांशु राय ने बताया कि भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी की तरफ बढ़ रहा है और उसका रोड मैप तैयार हो चुका है। इसी बात को लेकर विभिन्न इंडस्ट्रीज के लोग यहां पर पहुंचे हैं। साथ ही अलग-अलग सेक्टर और अलग-अलग सोच रखने वाले लोगों को भी यहां बुलाया गया है। इस कार्यक्रम में 18 जनवरी को देश के भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा भी उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *