आंखे और त्वचा दान कर इंदौर के परिवार ने पेश की मिसाल

Uncategorized देश

इंदौर के एक परिवार ने फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है। दरअसल काॅलेज जा रही एक 20 वर्षीय छात्रा की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने छात्रा की आंखें और त्वचा दान करने का फैसला किया है। मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। यहां वैशाली नगर में रहने वाली 20 वर्षीय प्रियांशी की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि प्रियांशी इंजीनियरिंग कर रही थी और प्रथम वर्ष की छात्रा थी। गुरुवार सुबह वह रोज की तरह ही कॉलेज जाने के लिए तैयार हुई थी। इसी दौरान वह बाथरूम में गई और वहीं गिरकर अचेत हो गई। आनन फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल की तरफ भागे, लेकिन डाॅक्टरों ने प्रियांषी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। बेटी की मौत से गमगीन परिजनों ने प्रियांषी की आंख और त्वचा दान करने का निर्णय लिया है। ताकि कोई दूसरा प्रियांषी की आंखों से दुनिया देख सके। निष्चित ही परिजनों के लिए इस कदम ने मानवता की मिसाल पेष की है। इसके लिए न्यूज 29 इंडिया उन्हें सलाम करता है। एमवाय से आई नोडल अधिकारी साधना सोडानी ने आंख से कॉर्निया व चोइथराम अस्पताल से आये डॉक्टर ने स्किन ऑपरेट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *