आनंद प्रकाश ने सीआरपीएफ का पदभार किया ग्रहण

Uncategorized देश

आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने आज दुनिया की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ के नए महानिदेशक के तौर पर जिम्मेदारी संभाली. आपको बता दें कि आईपीएस आनंद प्रकाश 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी है। 13 जनवरी को आनंद प्रकाश को सीआरपीएफ का अगला डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया था। गौरतलब है कि सीआरपीएफ के पूर्व डीजी आर.आर. भटनागर 31 दिसंबर को रिटायर हो गे थे। माहेश्वरी ने आईटीबीपी के महानिदेशक एस.एस देशवाला से पदभार ग्रहण कियाए जिन्हें सीआरपीएफ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यहां भी बता दे कि आईपीएस आनंद प्रकाश अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे।  उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2021 तक होगा। आईपीएस माहेश्वरी अब तक गृह मंत्रालयए आईजी और डिप्टी आईजी के रूप में भी कार्य कर चुके है। उन्होंने ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट का भी नेतृत्व कर चुके है। आपको बता दें कि करीब 3.25 लाख कर्मियों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *