मुख्य आयुक्त वीके सक्सेना पहुंचे इंदौर, ट्रेड यूनियनों और टेक्स प्रैक्टिशनर्स से हुए रूबरू

Uncategorized प्रदेश

भोपाल के सेंटर एक्सआइज एंड सीजीएसटी के मुख्य आयुक्त वीके सक्सेना ने इंदौर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेड युइनियानो के पदाधिकारियों के साथ ही टेक्स प्रैक्टिशनर्स से मुलाकात की, साथ ही स्टेट जीएसटी के दफ्तर पहुंच कर स्टेट के अधिकारियों से भी मुलाकात की।
इस दौरान ट्रेड यूनियन और टेक्स प्रैक्टिशनर्स ने उनके सामने जी एसटी की समस्यां रखी। जिसमें बताया गया कि रिटर्न में होनी वाली गलती रिवाइज करने की सुविधा दी जाए। साथ ही क्रेता की लाईबलिटी भी हटाई जाए। क्यों कि जब तक क्रेता जीएसटी फाईल नहीं करता है। विक्रेता भी जी एसटी नहीं भर पाता है। इसी तरह पोर्टल और हेल्प डेस्क की समस्या भी बताई गई। मुख्यआयुक्त सी जी एसटी वी के सक्सेना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सेंट्रल जीएसटी का मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का इस साल का टैक्स वसूली का टारगेट 15 हजार 329 करोड़ टारगेट है जिमसें से 11 हजार 2 सौ 28 करोड़ आ चुका है। मार्च तक टारगेट पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार की सबका विश्वास योजना की सफलता की भी जानकारी दी, और बताया कि अब तक देश भर में 35 हजार करोड़ टेक्स आ चुका है। मध्य प्रदेश ने भी इस योजना में 600 करोड़ टेक्स प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *