चायना के मांझे से बालक का कटा गला, हुई मौत

Uncategorized प्रदेश

बुरहानपुर में चायना के मांजे से गला कटने के कारण एक बालक की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है। कुछ दिन पहले ही कलेक्टर ने चायना के मांजे पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन प्रशासन ने बाद में कोई कार्रवाई नहीं की है।
घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायगांव-नीमगांव के बीच की है। मुक्ताई नगर निवासी निखिल जीतेंद्र चैहान 8 वर्ष वो पिता के साथ लोखंडिया के मेले में जा रहा था। पिता ने उसे आगे बैठाया था। शाहपुर पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर उसके गले पर चायना का मांजा लगा। कुछ सेकंड बाद खून निकलने लगा। बालक ने देखा तो पिता को बताया। गला कटा देखकर पिता घबरा गया। बालक को तुरंत फोपनार के अस्पताल ले गए। यहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजन सदमे में आ गए। गुरुवार सुबह पीएम कर शव परिजन को सौंपा गया। बाजार में संक्रांति के लिए पतंगो और मांजे की दुकानें लगी है। इसमें कई दुकानों पर चायना का मांजा बिक रहा है। मांजा बेचने वाले व्यवसायी कह रहे हैं कि हम चायना का मांजा नहीं बेच रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। आए दिन चायना के मांजे से कटने की घटनाएं हो रही है। कई केस निजी अस्पताल में जा रहे है तो जिला अस्पताल में भी घायल पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *