पाकिस्तान का कबूलनामा: 6 जगहों पर 24 मिसाइल हमले; शहबाज और डार ने रोया रोना, कहा- भारतीय क्षेत्र से बरसी तबाही

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों पर हमले किए हैं। इसकी जानकारी भारतीय सेना ने दी। इस बीच पाकिस्तान ने भी भारतीय स्ट्राइक की बात कबूल कर ली है। पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद यह बात कबूल की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपना रोना रोया है।

शहबाज ने न सिर्फ भारतीय स्ट्राइक की पुष्टि की, बल्कि इसे युद्ध वाला कदम करार दिया। दुनिया भर में जिल्लत झेल रहा पाकिस्तान ऐसे वक्त पर भी गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आया। शहबाज ने लिखा, ‘पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में पांच स्थानों पर हमले किए गए हैं। पाकिस्तान को इस युद्ध के कृत्य का जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है। इसका जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है। पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि इससे कैसे निपटना है। हम उनके इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।’

दहशत की वजह से बार-बार बयान बदलता रहा पाकिस्तान

  • सबसे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारत ने अपनी ही हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइलें दागीं। इस दौरान नागरिक इलाकों प्रभावित हुए। हालांकि, भारत ने साफ किया कि उसने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया।
  • इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच  तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं। उन्होंने ही छह जगहों पर 24 मिसाइल हमलों की बात कही।
  • इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि हमले पांच जगहों पर किए गए। इसके इतर उनके डिप्टी और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से ही धावा बोला। हमें भारी नुकसान हुआ है। इससे जंग को उकसावा मिलेगा।


पाकिस्तानी सेना ने भी कबूला- भारत ने स्ट्राइक की
इससे पहले इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भी भारत के स्ट्राइक की बात कबूली थी। उन्होंने कहा था कि भारत ने कोटली, बहवलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए। बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने इसे कायराना हमला करार दिया था। हालांकि, दुनिया भर में हुई इस किरकिरी के बीच पाकिसतानी सेना के पास कहने को और कुछ था भी नहीं। ऐसे नाजुक वक्त पर भी पाकिस्तानी सेना अपने बड़बोलेपन से बाज नहीं आई और उसने बेतुके बयान देने से परहेज नहीं किया।

भारत ने चलाया ‘ऑपरेशन सिंदूर’
दरअसल, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइलें दागीं। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है। जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। भारतीय सशस्त्र बलों इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।

  • सम्बंधित खबरे

    भारत-पाकिस्तान युद्धः क्या आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक? ट्रेन-फ्लाइट्स को लेकर ये है एडवाइजरी

    22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुआ आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने बुधवार देर रात डेढ़ बजे पाकिस्तान अधिकृत…

    ‘पराक्रम ही विजयी होता है’, ऑपरेशन सिंदूर पर अखिलेश-राहुल समेत नेताओं ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

    पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। सभी ने एकजुटता दिखाते हुए भारतीय सेना के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    ऐपल चीन से हटाकर हिंदुस्तान में लगाएगा अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट , अब भारत में बनाये जायेंगे ज्यादातर iPhone

    ऐपल चीन से हटाकर हिंदुस्तान में लगाएगा अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट , अब भारत में बनाये जायेंगे ज्यादातर iPhone

    पाकिस्तान हवाई क्षेत्र बंद होने से एअर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें प्रभावित

    पाकिस्तान हवाई क्षेत्र बंद होने से एअर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें प्रभावित

    केडबरी सोना 97000 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 98000 रुपये किलो पर पहुंची

    केडबरी सोना 97000 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 98000 रुपये किलो पर पहुंची

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर
    Translate »
    error: Content is protected !!