
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरियाली देखने को मिली। सेंसेक्स 500 अंक के करीब और निफ्टी 100 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 456.05 अंक उछलकर 79,668.58 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 112.85 अंक बढ़कर 24,152.20 अंक पर पहुंच गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 85.29 पर पहुंचा।
इससे पहले एक्सिस बैंक में बिकवाली और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दिखी थी। शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74 प्रतिशत टूटकर 79,212.53 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही थी और यह 207.35 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 24,039.35 अंक पर आ गया था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी और विदेशी फंड के प्रवाह से उछाल
विदेशी फंड के निरंतर प्रवाह और ब्लू-चिप स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेज उछाल के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख ने भी घरेलू इक्विटी में तेजी को मजबूत किया। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक शुरुआती कारोबार में 456.05 अंक उछलकर 79,668.58 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 112.85 अंक बढ़कर 24,152.20 पर पहुंचा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज में तीन प्रतिशत की तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में तीन प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी ने मार्च तिमाही के शुद्ध लाभ में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। खुदरा कारोबार में स्टोर युक्तिकरण और दूरसंचार में बेहतर मार्जिन ने मुख्य तेल और पेट्रोकेमिकल कारोबार में कमजोरी की भरपाई की।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी भी फायदे में देखे गए। एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, बजाज फाइनेंस और नेस्ले कमजोरी के साथ आगे बढ़े। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,952.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक, टोक्यो का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई एसएसई कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।