
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुआ आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने बुधवार देर रात डेढ़ बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इन एयर स्ट्राइक में 105 आतंकी ढेर होने की सूचना है। एयर स्ट्राइक के दौरान आतंकी ठिकानों पर मौजूद थे 900 से ज्यादा दहशतगर्द मौजूद थे। ऐेसे में और लोगों को हताहत होने की सूचना है। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में जैश-लश्कर के 7 और हिज्बुल के 2 ठिकाने मलबे में तब्दील हो गया है।
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की है। कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान सेना आम भारतीयों को निशाना बनाया है। पड़ोसी देश की तरफ से LOC पर फायरिंग की गई है. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। ऐेसे में भारत-पाकिस्तान युद्ध व्यापक रूप ले सकता है। इंडियन एयर फोर्स की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लोगों के मन में सवाल है कि क्या बच्चों के स्कूल-कॉलेज (school-College) खुलेंगे और अब हवाई और रेल यात्राओं (air and rail travel) पर क्या असर पड़ा है. ऐसे में जानते हैं हर एक सवाल का जवाब।

क्या बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए?
बता दें कि एयर फोर्स की ओर से की गई कार्रवाई के बाद भारत के सभी राज्यों में स्थिति सामान्य है। वहीं, भारत की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं। अभी तक स्कूलों को लेकर कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। हालांकि जम्मू-कश्मीर में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। ऐसे में अन्य राज्यों में बच्चों को स्कूल भेजा जा सकता है। हालांकि, अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले स्कूल प्रशासन के मैसेज या मेल जरूर देख लें कि उन्होंने स्कूल बंद रखने आदि का कोई फैसला तो नहीं लिया है।
जम्मू के 5 जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद
इंडियन आर्मी के द्वारा पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किए जाने के बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।
पाक सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट, पठानकोट में 72 घंटे तक स्कूल बंद
हरियाणा और पंजाब के सभी एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के सभी सरहदी जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। भारत-पाक के बढ़ते तनाव को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है।डिप्टी कमिश्नर ने अगले 72 घण्टों तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
क्या बैंक और शेयर मार्केट खुलेंगे?
बैंक और शेयर मार्केट बंद होने को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में अभी बैंक शेयर मार्केट सभी तय शेड्यूल के हिसाब से काम करेंगे। आप बैंक आदि के काम आराम से बैंक जाकर कर सकते हैं। भारत में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।
क्या ट्रेन यात्रा को रोका गया है?
एयर स्ट्राइक के बाद भारत में ट्रेन सिस्टम सुचारु रूप से काम कर रहा है। आप ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं और रेलवे ने कुछ खास ट्रैक या इलाकों को लेकर कोई एडवाइजरी नहीं दी है।

क्या हवाई यात्रा करना सेफ है?
भारत में हवाई यात्रा पूरी तरह सेफ है। आप अपने तय शेड्यूल के हिसाब से यात्रा कर सकते हैं। हालांकि भारत की कुछ जगहों पर फ्लाइट उड़ने को लेकर एक एडवाइजरी जारी हुई है, जिसके अनुसार कुछ शहरों में अभी हवाई यात्रा पर रोक लगाई गई है। दरअसल, एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं.। ऐसे में अगर आप इन रूट पर यात्रा कर रहे हैं तो पहले एयर लाइंस का अपडेट देख लें। वहीं. अमृतसर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है।