
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों का आज गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा। बुधवार को शव परिजन को सौंप दिए गए थे। ज्यादातर के पार्थिव शरीर देर रात तक उनके घर पहुंच गए।
आज जिन मृतकों का अंतिम संस्कार होना है, उनमें कानपुर के शुभम द्विवेदी, इंदौर के सुशील नथानियल, जयपुर के CA नीरज उधवानी, बिहार के IB ऑफिसर मनीष रंजन और रायपुर के दिनेश मिरानिया शामिल हैं। इनके अलावा पुणे के संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे, बेंगलुरु के मंजूनाथ और भारत भूषण, ओडिशा के प्रशांत सतपथी और गुजरात के तीन मृतकों का भी अंतिम संस्कार होगा।
इंदौर के सुशील नथानियल की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। जूनी इंदौर कब्रिस्तान में ईसाई रीति रिवाज से उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। वहीं, पुणे में मृतक पिता संतोष जगदाले के अंतिम यात्रा में बेटी असावरी जगदाले सबसे आगे चल रही हैं।
उधर मृतक शुभम द्विवेदी का शव बुधवार रात 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान उनके पिता संजय द्विवेदी डिप्टी सीएम से लिपटकर रो पड़े। उन्होंने कहा- दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चुनौती देकर चले गए। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।