
इंदौर में आयोजित होने वाले आईटी कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी बड़ी कंपनियां उपस्थिति दर्ज कराएंगी।मध्य प्रदेश सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 27 अप्रैल को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 के नाम से आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है।
यह आयोजन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 के दौरान की गई महत्वपूर्ण निवेश घोषणाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए किया जा रहा है। आईटी कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे।
कॉन्क्लेव में शामिल होंगी ये कंपनियां
- गूगल,
- माइक्रोसॉफ्ट
- एनवीडिया
- सीमंस ईडीए,
- एएनएसआर,
- थोलोन्स
- योटा इन्फ्रास्ट्रक्चर
- सीटीआर एलएस
- रैक बैंक
- नेट लिंक
- इन्फो-बीन्स
- डेटा इंजीनियस ग्लोबल
- केनैस टेक्नोलॉजी
- एचएल बीएस टेक
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल)
- पंचशील रियल्टी
- एम्बर इंटरप्राइजेज
- केदार कैपिटल
- बोस्टन इंडिया
- प्राइमस पार्टनर्स
- वीएलएस आई सोसाइटी ऑफ इंडिया
- कर्नाटक डिजिटल इकोनॉमी मिशन (केडीईएम)
- इम्पिटस टेक्नोलॉजीस
- अपॉइंटी
- यश टेक्नोलॉजीस
(जैसा कि मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एमपीएसईडीसी) इंदौर के स्टॉफ महाप्रबंधक एवं नोडल अधिकारी द्वारकेश कुमार सराफ ने बताया)
कॉन्क्लेव में टेक्नो पार्क का होगा भूमिपूजन
- मुख्यमंत्री सुपर कॉरिडोर पर पंचशील टेक्नो पार्क प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।
- इस प्रोजेक्ट के तहत सीसीआईपी के जरिए आवंटित 10 एकड़ जमीन पर 20 लाख वर्गफुट में आईटी बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा।
- शुरुआत में आईटी कंपनियां लगभग 1 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगी, जिससे 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- सुपर कॉरिडोर पर पंचशील टेक्नो पार्क के अलावा मुख्यमंत्री सिंहासा आईटी पार्क में 120-सीटर इन्कयूबेशन सेंटर की भी शुरुआत करेंगे।
- इसके साथ ही दो नई कंपनियों, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और कास्टनेक्स का भी लोकार्पण किया जाएगा।
- इस प्रोजेक्ट के तहत 10,248 वर्गफुट क्षेत्र में 100 स्टार्टअप के लिए इन्कयूबेशन सेंटर शुरू किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री इस प्रोजेक्ट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
कंपनियों के उच्च अधिकारियों को दिखाएंगे टेक डेस्टिनेशन मध्य प्रदेश फिल्म
आईटी कॉन्क्लेव के दौरान शाम को एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेष रूप से क्यू-रेट की गई फिल्म, “टेक डेस्टिनेशन मध्य प्रदेश” दिखाई जाएगी। इसके बाद नीतिगत घोषणाएं और मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एमपीएसईडीसी) कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया जाएगा। जिसमें राज्य की डिजिटल विकास कहानी का वर्णन किया जाएगा। इसके बाद उत्कृष्टता केंद्रों, इन्कयूबेशन हब, सॉफ्टवेयर विकास सुविधाओं और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर नोडल का उद्घाटन किया जाएगा।
सीएम करेंगे वन टू वन चर्चा
आईटी कॉन्क्लेव के समापन सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर आने वाली बड़ी आईटी कंपनियों के उद्योगपतियों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान सभी निवेश परियोजनाओं के लिए वास्तविक समय अपडेट और एंड-टू-एंड सुविधा प्रदान करने के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा।