
भोपाल। मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में हुए उपचुनावों के परिणाम सामने आ रहे हैं। चुनावी रुझानों के बीच प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने संतोष व्यक्त किया है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर जनता का विश्वास जीतने में सफल हो रही है। सीएम ने मीडिया एजेंसी से बातचीत में कहा, “शुरुआती रुझान आए हैं। मुझे इस बात का संतोष है कि बीजेपी अपनी अपेक्षा और आशा के अनुसार जनता का विश्वास एक फिर जीतने में सफल हो रही है। चाहे महाराष्ट्र या झारखंड का चुनाव हो या बाकी उपचुनाव हों। पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता पूरा विश्वास बीजेपी पर व्यक्त कर रही है।”बता दें कि एमपी की बुधनी और विजयपुर सीट में कांटे की टक्कर है। विजयपुर में 10वे राउंड में रामनिवास रावत 5 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं, बुधनी में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है। भाजपा के रमाकांत भार्गव 1 हजार 809 वोट से आगे चल रहे हैं।