सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आज 31 अक्टूबर,2019 को ”रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जायेगा। रन फॉर यूनिटी दौड़ 31 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर जीपीओ, छावनी चौराहा, सरदार पटेल प्रतिमा, एमवाय के सामने तथा विभिन्न मार्गों से होती हुई नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी। रन फॉर यूनिटी के सफल आयोजन के लिये विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां दी गई है।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने इस दौड़ का प्रभावी रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी संबंधितों से अपील की है कि वे इस दौड़ में शामिल होवें। विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं तथा खेल संगठनों के सहयोग से यह दौड़ आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान आवागमन, ट्रेफिक, पार्किंग एवं सुरक्षा आदि व्यवस्था करने का दायित्व पुलिस विभाग को सौंपा गया है। रन फॉर यूनिटी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खिलाड़ी, बी.एस.एफ के जवानों, व पी.टी.एस की भागीदारी के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भागीदारी के लिये उच्च शिक्षा विभाग, स्कूली विद्यार्थियों की भागीदारी के लिये जिला शिक्षा अधिकारी तथा पिछड़ा अल्प संख्यक कल्याण विभाग को निर्देश दिये गये हैं।
आईटी कॉन्क्लेव-2025 में गूगल-माइक्रोसॉफ्ट करेंगी शिरकत:जीआईएस-2025 की घोषणाओं को निवेश में बदलने की पहल, 27 अप्रैल को होगा आयोजन
इंदौर में आयोजित होने वाले आईटी कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी बड़ी कंपनियां उपस्थिति दर्ज कराएंगी।मध्य प्रदेश सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 27 अप्रैल को इंदौर के…