छत्रीबाग, सराफा और रालामंडल को नये अंदाज में जानने का मौका मिलेगा
इंदौर:
इंदौर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा इंदौर में 12 अक्टूबर से 10 नवंबर तक, प्रत्येक शनिवार और रविवार को ” सिटीवॉक फेस्टिवल” का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आगामी दिवसों में आयोजित होने वाली वॉक का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार एक नवंबर को सुबह 9 बजे छत्रीबाग, दो नवम्बर को रात्रि 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक सराफा तथा दो नवम्बर को सुबह 10 बजे से सुबह साढ़े 11 बजे तक रालामंडल में “जाने अपने शहर को एक नए अंदाज में” की थीम पर वॉक का आयोजन किया जायेगा। वॉक में सम्मिलित होने के लिए https://cityexplorers.in/home/madhya_pradesh पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 रूपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। प्रत्येक शनिवार व रविवार को विभिन्न प्रकार की वॉक का आयोजन किया जाएगा जिसमें फूड वॉक, हेरिटेज वॉक इत्यादि अलग-अलग थीम पर वॉक की जाएंगी।
आईटी कॉन्क्लेव-2025 में गूगल-माइक्रोसॉफ्ट करेंगी शिरकत:जीआईएस-2025 की घोषणाओं को निवेश में बदलने की पहल, 27 अप्रैल को होगा आयोजन
इंदौर में आयोजित होने वाले आईटी कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी बड़ी कंपनियां उपस्थिति दर्ज कराएंगी।मध्य प्रदेश सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 27 अप्रैल को इंदौर के…