
ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने 18 अप्रैल को ‘संगठन से समृद्धि’ अभियान की शुरुआत की। यह सभी पात्र ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में लाकर सीमांत ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाएगा। सरकार मौजूदा नौ करोड़ से 10 करोड़ महिलाओं को एसएचजी के दायरे में लाने का लक्ष्य बना रही है। सदस्यों की संख्या, जो मई 2014 में मात्र 2.35 करोड़ थी, अब नौ करोड़ को पार कर गई है। सरकार ने लक्ष्य रखा है कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हर महिला को सालाना एक लाख रुपये कमाने में सक्षम होना चाहिए।
स्व-सहायता समूह (एसएचजी) लोगों के अनौपचारिक संघ हैं जो अपनी जीवन स्थितियों में सुधार के तरीके खोजने के लिए एक साथ आने का विकल्प चुनते हैं। इसे समान सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि वाले और सामूहिक रूप से सामान्य उद्देश्य को पूरा करने की इच्छा रखने वाले लोगों के स्व-शासित, सहकर्मी-नियंत्रित सूचना समूह के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। एसएचजी स्वरोजगार और गरीबी उन्मूलन को प्रोत्साहित करने के लिए “स्वयं सहायता” की धारणा पर भरोसा करते हैं। इसका उद्देश्य रोजगार और आय सृजन गतिविधियों के क्षेत्र में गरीबों और वंचितों की कार्यात्मक क्षमता का निर्माण करना है।